एसएसबी का मतलब सलेक्शन है रिजेक्शन नहीं : कुनियाल
एसएसबी का मतलब सलेक्शन है रिजेक्शन नहीं : कुनियाल
डीडीए के सेंटर हेड ने छात्रों को किया मोटीवेट
डीडीए से सत्र 2025 13वां एसएसबी बैच पास आउट
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी से सत्र 2025 13वां एसएसबी बैच पास आउट हुआ। पास आउट होने वाले छात्रों को डीडीए के सेंटर हेड उमेश कुनियाल ने आशीर्वाद के रूप में पुष्प भेंट किये और उम्मीद जताते हुए कहा कि जब आप फ़ाइनल मेरिट में जगह बना लेंगे तो यह बुके के रूप में रिटर्न चाहिए। उन्होंने कहा कि एसएसबी साक्षात्कार के दौरान स्वाभाविक रहे। एसएसबी का मतलब सलेक्शन है रिजेक्शन नहीं। आपके अंदर ओएलक्यू होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए कई और महत्वपूर्ण टिप्स दिए।