अभिभावकों एवं अध्यापकों का हमेशा सम्मान करें : संदीप गुप्ता
अभिभावकों एवं अध्यापकों का हमेशा सम्मान करें : संदीप गुप्ता
सफलता और असफलताएं दोनों एक सिक्के के दो पहलू : राजेश कुमार
आईसीएसई एवं सीबीएसई स्कूल टॉपर्स कॉन्क्लेव
देहरादून। देहरादून के आईसीएसई एवं सीबीएसई स्कूल के टॉपर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड शासन के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि सफलता और असफलताएं दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि असफलताओं से कभी नहीं डरना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए।
वहीँ दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने टॉपर्स को कहा कि वह जीवन में अपने अभिभावकों एवं अध्यापकों के योगदान को हमेशा स्मरण करें और उनका हमेशा सम्मान करें। क्योंकि आज आप जो भी है, उन्हीं की बदौलत है। अगर आप उन्हें सम्मान नहीं देंगे तो उसी दिन से आपका डाउन फॉल शुरू हो जायेगा। उन्होंने टॉपर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्कूली जीवन के बाद सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए ।
टॉपर्स कॉन्क्लेव में 25 स्कूलों के 271 बच्चों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल तथा अवार्ड सर्टिपिफकेट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिम ज्योति स्कूल, कसिगा स्कूल, एसजीआरआर स्कूल, द एशियन स्कूल, सनराइज स्कूल, पीएमश्री केवी लबासना स्कूल व माँ आनंदमई मैमोरियल स्कूल समेत 25 स्कूलों को बेस्ट स्कूल के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. डॉ. दुर्गेश पंत ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि सांस्कृतिक रूप से ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी समर्द्ध है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. जी. रघुराम ने कहा कि आपने जो ऊंचाई आज स्कूली जीवन में प्राप्त की है, वही ऊंचाइयां आप भविष्य में अपने जीवन के हर रास्ते में प्राप्त करते रहें।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं आईआईआरएस के निदेशक डॉ. आर. पी. सिंह ने टॉपर्स बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को प्रिंसीपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप तथा डॉ. मोहित नागपाल ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुँवर राज अस्थाना ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने टॉपर्स कॉन्क्लेव स्मारिका एवं यंग साइंटिस्ट एंड स्टार्टअप कॉन्क्लेव के पोस्टर का विमोचन किया। टॉपर्स कॉन्क्लेव स्मारिका में 25 स्कूलों के 271 बच्चों के रिजल्ट का दस्तावेजीकरण किया गया है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान संप्रेषण के सह संपादक डॉ. विशाल कौशिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीआईटी यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. नवीन सिंघल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 25 स्कूलों के प्रधानाचार्य, मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों के अलावा कापफी संख्या में अभिभावक एवं छात्रा मौजूद थे।