DDA Diamond रौनक का Indian Navy में Selection | शिवा सिंह का अग्निवीर योजना से Indian Air Force में entry

tion

DDA Diamond रौनक का Indian Navy में Selection | शिवा सिंह का अग्निवीर योजना से Indian Air Force में entry
DDA के Director Sandeep Gupta ने दिए 10-10 हजार रूपये cash prize
Dehradun, DDA Correspondent। Sandeep’s Sir Doon Defence Academy के B.Teck Entry से Indian Navy Join करने वाले Raunak Dubey व शिवा सिंह ने छात्रों का अपना Experience share करने के साथ छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
Raunak Dubey ने mock test देने पर जोर देते हुए कहा कि mock test से आपको अपनी खामियां पता लगती हैं, जिसे आप समय रहते दूर कर सकते हैं। Raunak Dubey ने अपनी सफलता का इसका श्रेय संदीप सर, डीडीए की फेकल्टी, स्टडी मेटेरियल के साथ-साथ और एसएसबी की फेकल्टी को दिया, जहां ने न केवल विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिला, बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाया तथा स्पष्टता और उद्देश्य के साथ उनके करियर की यात्रा का मार्ग भी प्रशस्त किया। वह अपनी सफलता का श्रेय DDA में मिले माहौल को भी देते हैं, जिसने उन्हें प्रेरित कर ट्रैक पर बनाए रखा।
छात्र शिवा सिंह का Selection Agnivee Scheme के माध्यम से Indian Air Force के लिए हुआ है। शिवा सिंह का Agniveer के लिए 02/2023 में चुने गए थे। शिवा ने बेबाकी से अपनी बात रखते हुए हिंदी भाषा पर जोर देते हुए कहा कि मोबाईल से ज्यादा आपको मैदान में रहने की जरुरत है, जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और दिमाग ज्यादा काम करेगा।
डीडीए की परंपरा के अनुसार ने Raunak Dubey और शिवा सिंह को DDA के Director Sandeep Gupta ने आशीर्वाद के रूप में 10 Thousand रुपये का cash prize प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपको अपनी मंजिल स्वयं तय करनी। Indian armed force ज्वाइन करने का सपना सच करना है तो जी जान से मेहनत करनी होगी।
इस मौके पर DDA के कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि) व सेंटर हेड उमेश कुनियाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *