खुद को परखने के लिए साप्ताहिक परीक्षा जरुरी : संदीप गुप्ता एनडीए-सीडीएस : सभी विषयों में 30% अंक लाना अनिवार्य

खुद को परखने के लिए साप्ताहिक परीक्षा जरुरी : संदीप गुप्ता
एनडीए-सीडीएस : सभी विषयों में 30% अंक लाना अनिवार्य
सत्र 2025-26 में एनडीए की 09वीं व सीडीएस की 08वीं साप्ताहिक परीक्षा
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी द्वारा सत्र 2025-26 में एनडीए की 09वीं व सीडीएस की 08वीं साप्ताहिक परीक्षा आयोजित की गई। डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र साप्ताहिक व फुल लेंथ मॉक टेस्ट जरूर दें। जिससे आपको अपनी कमियों का समय रहते पता चले व समय रहते उसमें सुधार किया जा सके। खुद को परखने के लिए साप्ताहिक व फुल लेंथ मॉक टेस्ट आपके लिए संजीवनी का काम करेगी।
एनडीए की साप्ताहिक परीक्षा में सबसे अधिक अंक लेकर भी छात्र टॉपर हो जरुरी नहीं हैं। डीडीए प्रशासन ने सभी विषयों क्वालीफाइंग मार्क लाना अनिवार्य कर दिया है, जिसके लिए सभी विषयों में 30% अंक लाना अनिवार्य है। बता दें कि एनडीए की साप्ताहिक परीक्षा में 120 अंक के 120 प्रश्न पूछे गए, जिसमें गणित के 50, अंग्रेजी के 25, भौतिक विज्ञान के 20 व जीएस के 25 प्रश्न पूछे गए। सीडीएस की 07वीं साप्ताहिक परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें गणित के 25, अंग्रेजी के 25, भौतिक विज्ञान के 25 व जीएस के 25 प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही अग्निवीर व एयरफोर्स में X, Y, व XY ग्रुप की भी परीक्षा हुई।
एकेडमिक हेड उदय मेहरा ने बताया कि एनडीए की परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क लाना इसलिए अनिवार्य किया गया है, जिससे छात्र सभी विषयों पर फोकस करे। अमूमन देखा जा रहा था कि छात्र ज्यादा गणित विषय पर ध्यान दे रहे थे, जिससे अन्य विषयों पर छात्र कमजोर पड़ रहे थे। डीडीए की आरएनडी टीम के सुझाव पर एनडीए की साप्ताहिक परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क लाना अनिवार्य किया गया। उन्होंने कहा कि क्वालीफाइंग मार्क लागू करने से भविष्य में सकारात्मक व सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे।
डीडीए में नगद पुरस्कार की परंपरा
संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में नगद पुरस्कार की स्वस्थ परंपरा है। NDA, CDS, OTA, AFCAT व अग्निवीर समेत अन्य परीक्षा पास कर इंडियन आर्म्ड फोर्स व मर्चेंट नेवी में फाइनल सलेक्शन होने पर डीडीए डायमंड्स को प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार रूपये नगद प्रदान किये जाते हैं। वहीं रिटर्न एग्जाम क्लियर करने वाले डीडीए डायमंड्स को 01 हजार रूपये नगद दिए जाने की परंपरा है। साथ ही फुल लेंथ मॉक टेस्ट व वीकली टेस्ट में भी नगद पुरस्कार के साथ मैडल व सर्टिफिकेट भी दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *