कारगिल युद्ध : भारतीय सैनिकों की वीरता, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान : संदीप गुप्ता
डीडीए में 26वें कारगिल विजय दिवस पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि समारोह
देहरादून। संदीप दून डिफेंस एकेडमी व फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के छात्रों ने 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में वीरगति प्राप्त सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है, जो 1999 के कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय) में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और ऐतिहासिक विजय को स्मरण करने का अवसर है। यह दिन उन जांबाजों को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
अपने संदेश में डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि “राष्ट्र सदैव वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है।” उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इन वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर देश सेवा और राष्ट्रीय गौरव की रक्षा में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर डीडीए के सेंटर हेड उमेश कुनियाल, एकेडमिक हेड उदय मेहरा, कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि), एसडीओ महावीर रावत, पीआरओ अनिल रावत, एलपी थापा, आरडी पंत, शेर बहादुर क्षेत्री, प्रथम पग के प्रधानाचार्य एस के आर्य के साथ ही समस्त फेकल्टी व स्टाफ उपस्थित रहे।