वायु सेना के लिखित एग्जाम एफकेट में डीडीए का राफेल इस बार भी सबसे ऊपर

वायु सेना के लिखित एग्जाम एफकेट में डीडीए का राफेल इस बार भी सबसे ऊपर
निदेशक संदीप गुप्ता ने दी सफल होने वाले डीडीए डायमंड्स को बधाई

देहरादून।

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) की लिखित परीक्षा में एक बार संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी का डंका बजा है। सभी सफल छात्रों को डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने बधाई देते हुआ कि अभी अग्नि परीक्षा बाकि है तो अब एसएसबी की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि एफकेट लिखित परीक्षा क़्वालिफ़ाइ करने वाले डीडीए डायमंड्स को आशीर्वाद के रूप में दो-दो हजार रूपये नगद पुरस्कार व स्मृतिचिन्ह से नवाजा जायेगा तथा ऑफिसर्स रेंक के लिए फाइनल सलेक्शन होने पर आशीर्वाद के रूप में 20-20 हजार रूपये नगद प्रदान किये जायेंगे।

सफल होने वाले डीडीए डायमंड्स में कनिष्क रावत, तान्या चौधरी, वंदना, नरेंद्र सिंह, अंकिता सिंह, हर्ष जोशी, मुकुल, मेहुल जैन, सक्षम बडोनी, मधुस्मिता दास, शिवानंद महद, रोहित कुमार, आयुष्मान सिंह, यश गर्ग, आयुष कुमार पटेल, राघव सिरसा, सचिन बोचतिया, नीरज सारस्वत, अखिल रोहिल, गौतम कुमार, हर्ष कुमार, स्नेहा यादव, राजन शर्मा, अमन सिंह चौधरी, कनुप्रिया, कृष्णा चौधरी, अथिरा बी, हर्ष तिवारी, रितेश कुमार गुप्ता, सचिन राणा और अंकुर राय प्रमुख नाम है। जैसे-जैसे डीडीए के पास सूचना आ रही है वैसे-वैसे सफल छात्रों के नामों की फेहरिस्त लम्बी होती जा रही है।

डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने एफकेट की परीक्षा क़्वालिफ़ाइ करने वाले डीडीए डायमंड्स से कहा कि एसएसबी की तैयारी के लिए डीडीए मुख्यालय में आकर सेंटर हेड उमेश कुनियाल से मिलकर या उन्हें 8279640145 पर कॉल कर एसएसबी की तैयारी के लिए स्लॉट बुक कर लें।

अप्रैल 2026 में होने वाले एनडीए व सीडीएस के एग्जाम की तैयारी के लिए डीडीए ज्वाइन करने वाले प्रतिभागियों से उन्होंने कहा कि उनके लिए नए बैच के शेड्यूल हमारी वेब साइड www.doondefenceacademy.com और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कर डीडीए ज्वाइन कर लें।

afcat result 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *