अप्रैल में होने वाले एनडीए-सीडीएस एग्जाम के लिए नए बैच की घोषणा डीडीए सितंबर माह से शुरू करेगा नए बैच, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी ने अप्रैल 2026 में होने वाले एनडीए-सीडीएस I एग्जाम के लिए नए बैच की घोषणा करते हुए डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि जो युवा देश की सेवा करने के साथ एक अनुशासित करियर बनाने की सोच रहे हैं, उनके लिए इंडियन आर्म्ड फोर्स सबसे बेहतर माध्यम है।
अगर आप भी इंडियन आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं तो उसकी तैयारी के लिए दून डिफेंस एकेडमी सितंबर माह से नए बैच शुरू करने जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीएससी द्वारा अप्रैल माह में आयोजित होने वाले एनडीए-सीडीएस एग्जाम के लिए 18, 22 व 29 सितंबर माह से नए बैच शुरू होंगे। यह बैच गर्ल्स और बॉयज, दोनों के लिए शुरू किये किये जा रहे है। जिसके लिए डीडीए की वेब साइड www.doondefenceacademy.com पर जानकारी लेने के साथ अपनी सीट बुक करने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं या फ़ोन नंबर 9897030757 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डीडीए में नगद पुरस्कार की परंपरा.
संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में नगद पुरस्कार की स्वस्थ परंपरा है। NDA, CDS, OTA, AFCAT व अग्निवीर समेत अन्य परीक्षा पास कर इंडियन आर्म्ड फोर्स व मर्चेंट नेवी में फाइनल सलेक्शन होने पर डीडीए डायमंड्स को प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार रूपये नगद प्रदान किये जाते हैं। वहीं रिटर्न एग्जाम क्लियर करने वाले डीडीए डायमंड्स को 01 हजार रूपये नगद दिए जाने की परंपरा है। साथ ही फुल लेंथ मॉक टेस्ट व वीकली टेस्ट में भी नगद पुरस्कार के साथ मैडल व सर्टिफिकेट भी दिए जाते हैं।