AchievementsAdmission OpenNDA

Selected Candidates

डीडीए डायमंड्स शेरयास बिस्वाल व आदित्य त्रिपाठी ने छात्रों से अनुभव किये साझा

अनुभव साझा करते हुए निदेशक संदीप गुप्ता को बताया बेहतर मार्गदर्शक
शेरयास बिस्वाल आशीर्वाद के रूप में 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार से नवाजे गए

देहरादून। हमारे संवाददाता। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के डीडीए डायमंड्स शेरयास बिस्वाल व आदित्य त्रिपाठी का एनडीए 155 कोर्स के लिए सलेक्शन हुआ है। शेरयास बिस्वाल को ऑल इंडिया रेंक 342 व आदित्य त्रिपाठी को 357 रेंक मिली है। शेरयास बिस्वाल को डीडीए की परंपरा के अनुसार डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता के ससुर और उपनिदेशक दिव्या गुप्ता के पिता श्री विक्रम सिंह असवाल के हाथों आशीर्वाद के रूप में स्मृति चिन्ह के साथ 20 हजार रूपये नगद प्रदान किया गया। आदित्य त्रिपाठी के सलेक्शन में अभी मेडिकल की अड़चन है। इस मौके पर निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि ये अंत नहीं, बल्कि बेहतर शुरुआत है।

आपको अभी बहुत मौके मिलेंगे, बस सब्र और समय का इंतजार करना है। उन्होंने लगातार चलते रहना, गिर गए तो उठ कर फिर चलना आपको मंजिल तक पहुंचाती है। डीडीए डायमंड्स शेरयास बिस्वाल और आदित्य त्रिपाठी ने डीडीए डायमंड्स व फॉउंडेशन कोर्स प्रथम के कैडेट्स से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि निदेशक संदीप गुप्ता के बेहतर मार्गदर्शन की बदौलत आज हम इस मुकाम पर हैं। उन्होंने वीकली टेस्ट और मॉक टेस्ट अनिवार्य रूप से देने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब बड़ी सहजता से दिए।

बता दें कि डीडीए की परंपरा के अनुसार एनडीए, सीडीएस रिटर्न एग्जाम क्लियर करने वाले डीडीए डायमंड्स को एक-एक हजार रूपये नगद आर्शीवाद के रूप में दिए जाते थे, जिसे सितंबर माह में होने वाले एग्जाम में बढ़ा कर दो हजार रूपये किया गया है। वहीं एनडीए-सीडीएस में फाइनल सलेक्शन होने पर अब तक 10-10 हजार रूपये नगद आशीर्वाद के रूप में दिए जाते थे, जिसे बढ़ा कर अब 20 हजार रूपये कर दिया है, साथ ही यादगार के रूप में अब स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा।

इस मौके पर डीडीए की उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि), सेंटर हेड उमेश कुनियाल, प्रथम पग के प्रधानाचार्य डॉ एस के आर्य समेत फेकल्टी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

selections in nda selections in nda selections in nda selections in nda selections in nda selections in nda selections in nda selections in ndaselections in nda

.

.

DDA Blog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *