AchievementsAdmission OpenCash AwardsDDA Events

डीडीए दिवाली उत्सव में छात्रों की सफलता और सांस्कृतिक कार्यक्रम

दून डिफेंस एकेडमी (Doon Defence Academy) में दिवाली उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ब्रिगेडियर अमृत लाल (सेनि) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “आज डीडीए के गुलदस्ते में भारत के सभी राज्यों के फूल देखने को मिले,” जो एकता और विविधता का सुंदर उदाहरण है।

उन्होंने डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “देश के लिए आपका योगदान देखकर मैं अचंभित हूँ।” छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जो देशसेवा का जज्बा रखते हैं, उन्हें आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करने से कोई नहीं रोक सकता।

डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज ऐसे कई सैनिक परिवार हैं जिनके घर दिवाली नहीं मन रही होगी। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि एक दीया शहीदों के नाम जरूर जलाएं।”

कार्यक्रम के दौरान एनडीए और इंडियन एयर फोर्स में चयनित डीडीए डायमंड्स को परंपरा के अनुसार स्मृतिचिन्ह और पुरस्कार के रूप में 20-20 हजार रुपये नकद प्रदान किए गए। वहीं एनडीए, सीडीएस व एएफकैट की लिखित परीक्षा पास करने वाले कैडेट्स को 2-2 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिए गए।

कक्षा 09वीं और 11वीं के मेधावी कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत डीडीए कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि) के स्वागत भाषण से हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने देश के विभिन्न राज्यों के लोकगीतों और लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी —

  • उत्तराखंड के पौराणिक लोकगीत

  • पंजाब का जोश भरा “पाँच नदियों की भूमि” गीत

  • पश्चिम बंगाल का रंगीन लोकनृत्य

  • उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, और राजस्थान की पारंपरिक प्रस्तुतियाँ

कक्षा 12वीं के कैडेट्स ने लयबद्ध नृत्य, कक्षा 11वीं की बालिका कैडेट्स ने भांगड़ा, और कक्षा 9वीं-10वीं के कैडेट्स ने मनमोहक मंद नृत्य प्रस्तुत किया।

समापन पर डीडीए डिप्टी कमांडेंट जतिन सेठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, डीआईजी आईटीबीपी एसपी चमोली (सेनि), डीएन थपलियाल, ग्रुप कप्तान संगीता कठैत, कर्नल अनिल गोरसी (सेनि), कप्तान दिगंबर प्रसाद बलूनी, अनिल चंदोला, आरएन असवाल, विनोद कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस मौके पर डीडीए परिसर देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता की अनूठी झलक से जगमगा उठा।

दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव दिवाली उत्सव

#डीडीडीए
#दिवालीउत्सव
#छात्रोंकीसफलता
#डिफेंसएकेडमी
#देहरादून
#देशभक्ति
#एनडीएसफलता
#सांस्कृतिककार्यक्रम
#शहीदकेनामदीया

DDA Blog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *